झांसी:आईआरसीटीसी की आईडी बनाकर अवैध रूप से ई-टिकटिंग करने वाले तीन आरोपियों को आरपीएफ ने जिले के शहर एरिया से गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में बने ई-टिकट और अन्य सामग्री बरामद भी की है. बताया जा रहा है कि आरोपी एजेंट आईडी होने के बाद भी पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर महंगे दर पर बेचने का काम कर रहे थे.
झांसी: अवैध रूप से ई-टिकटिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आरपीएफ ने अवैध रूप से ई-टिकटिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एजेंट आईडी होने के बाद भी पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर महंगे दर पर बेचने का काम कर रहे थे.
अवैध रूप से ई-टिकटिंग करने वाले तीन आरोपी अरेस्ट.
इसे भी पढ़ें:2 दिन से लापता छात्र का नदी के किनारे मिला शव
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह राजावत ने बताया कि आरोपियों के पास से पर्सनल यूजर आईडी पर बने सैकड़ों टिकट बरामद हुए हैं. साथ ही टिकट बनाने के लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर उपकरण बरामद हुआ है. आरोपियों की पर्सनल आईडी और एजेंट आईडी दोनों को ब्लॉक कराया जाएगा.