झांसी: जिले के कैंट क्षेत्र में स्थित मैमासन माता का मंदिर सिद्धपीठ माना जाता है. एक हजार साल पुराने इस मंदिर की देख-रेख की जिम्मेदारी इस समय सेना ने संभाल रखी है. बताया जाता है कि अंग्रेजों की सेना ने 1857 में झांसी में हुए विद्रोह के समय जनरल रोज के साथ इस पहाड़ी पर सैनिक पड़ाव डाला था. पहाड़ी पर पहले एक छोटा मंदिर हुआ करता था, जिसका बाद में भारतीय सेना ने जीर्णोद्धार कराया था.
मैमासन मंदिर की कहानी
मैमासन मंदिर बेहद प्राचीन मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि कैमासन और मैमासन नाम की दो बालिकाएं भेड़-बकरी चरा रही थीं. कुछ दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों ने उन पर बुरी नजर डालते हुए पीछा किया. मैमासन इस पहाड़ी पर आकर धरती में समा गई. जब आतताई चले गए तो तीन दिन बाद मैमासन बाहर निकली. मैमासन ने शादी न करने का संकल्प लिया और यहीं पर तप करने लगीं.
यह भी पढ़ें: Navratra 2019: 252 वर्षों से काशी में विराजमान हैं मां दुर्गा, जानिए कहां है