उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा कार्यकर्ता ने भाजपा विधायक के बेटे पर लगाया दबंगई का आरोप, मारपीट का वीडियो वायरल

झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक के बेटे और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दबंगई का आरोप लगाया है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने सपा कार्यकर्ताटों को मुक्त कराया है.

etv bharat
भाजपा विधायक के बेटे ने बंधक बनाकर सपा कार्यकर्ताओं के साथ की मारपीट

By

Published : Feb 19, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 1:57 PM IST

झांसी: जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक के बेटे और कार्यकर्ताओं पर गुंडई का आरोप लगाया है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने सपा कार्यकर्ताटों को मुक्त कराया है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि वायरल वीडियो झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र का है. वायरल में नजर आ रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दुकान की शटर को उठाया तो उसमें भाजपा विधायक व प्रत्याशी जवाहर लाल राजपूत का बेटे के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं. वहीं पुलिस ने बंधक बने सपा कार्यकर्ताओं को मुक्त कराया और थाने ले आई. इस दौरान पीड़ितों ने आरोप लगाया कि किसी काम के चलते वो अमरा से मोंठ मंडी के पास पहुंचे थे.

मामले का वायरल वीडियो

आरोप लगाया कि किसी काम के चलते वो अमरा से मोंठ मंडी के पास पहुंचे थे. इस दौरान जवाहर लाल राजपूत के बेटे राहुल राजपूत ने उनकी सफारी गाड़ी रोक ली. इसके बाद खींचकर कैंप कार्यालय के भीतर ले गए. इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनसे जबरन कहलवाया कि वो शराब बांटने का आरोप स्वीकार करें. हमलावरों की मारपीट के डर से उन्होंने यह बात कबूल कर ली. उन्होंने कहा कि अगर वो विधायक के बेटे की बात नहीं मानते तो उन्हें जान से मार डालते.

यह भी पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, 10 जख्मी, चार गिरफ्तार

वहीं विधायक के बेटे राहुल राजपूत ने अपने फेसबुक पर यह वीडियो वायरल किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सफारी गाड़ी में शराब की बोतलों को फैलाया जा रहा है. उनका आरोप है कि सपा कार्यकर्ता की गाड़ी से शराब मिली है. फिलहाल जांच के बाद ही मामले का पर्दाफाश हो सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 19, 2022, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details