उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के इस लाल ने किया देश का नाम रोशन, 'राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान' से हुए सम्मानित

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने बुंदेलखंड की वीर भूमि झांसी के रहने वाले डॉक्टर संदीप सरावगी को 'राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान' से किया सम्मानित है. यह सम्मान उन्हें समाज सेवा के लिए दिया गया है.

etv bharat
डॉक्टर संदीप सरावगी

By

Published : Mar 28, 2022, 5:02 PM IST

झांसी: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी के लाल संदीप सरावगी ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई ऐसा कार्य किए है, जो कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी के चलते महाराष्ट्र के राज्यपाल ने डॉक्टर संदीप सरावगी को 'राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान' से सम्मानित किया. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व वाले व्यक्ति को सम्मानित करते हुए मुझे गर्व हो रहा है.

दरअसल गऊ भारत भारती द्वारा संचालित "गौ रक्षक सेवा ट्रस्ट" को गऊ सेवा करते हुए सात वर्ष पूर्ण हो गए हैं. इसके चलते मुंबई के राजभवन में गऊ भारत भारती द्वारा सातवें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गऊ वंश और समाज हित में बेहतरीन कार्य करने वाले समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी को 'राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान' से सम्मानित किया. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हमारे देश और अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाने के साथ-साथ इतिहास रचने में कभी पीछे नहीं हटेंगे. इन को सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों से आई कई महान विभूतियां को भी सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें-कुंडे से लटकता मिला महिला का शव, पति समेत पर 5 पर हत्या का केस दर्ज

गौरतलब है कि संदीप सरावगी पिछले कई वर्षों से समाज सेवा करते आ रहे हैं. कोरोना काल जैसी भयानक स्थिति में भी उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की मदद की. इतना ही नहीं समय-समय पर वह गरीब, मजदूरों से मिलकर उनकी समस्या जानकर निस्तारण भी करते हैं. ऐसे ही समाज हित में किए गए कार्यों को लेकर संदीप सरावगी की पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेश तक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details