उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल हो सकता है अलग बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का मुद्दा

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में अलग बुंदेलखंड राज्य निर्माण का मसला शामिल हो सकता है. कांग्रेस से जुड़े नेता इस बात की संभावना जता रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भानु सहाय

By

Published : Mar 15, 2019, 6:06 PM IST

झांसी: पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण का मसला इस बार कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल हो सकता है. कांग्रेस से जुड़े नेता इस बात की संभावना जता रहे हैं. दरअसल राज्य आंदोलन से जुड़े संगठनों ने कांग्रेस के घोषणा पत्र प्रभारियों से इस मसले को शामिल करने की मांग की थी.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण का मसला शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

लोकसभा चुनाव में घोषणा पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश प्रभारियों के माध्यम से जनता के मसलों को जानकर शामिल किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राशिद अल्वी और मध्य प्रदेश घोषणा पत्र समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन से यह मांग की गई है कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के मसले को केंद्रीय घोषणा पत्र निर्माण समिति तक पहुँचाया जाए.

बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भानु सहाय ने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के मसले को घोषणा पत्र में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में छोटे राज्यों का मुद्दा शामिल होने की संभावना जताई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details