उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिरों पर कब्जा, नाराज साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट पर किया राम नाम संकीर्तन - डीएम आंद्रा वामसी

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे साधु-संतों की अफसरों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए और राम धुन गाना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे अफसरों ने किसी तरह समझा बुझा कर साधु-संतों का प्रदर्शन खत्म कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

saints protest in jhansi
साधु संतों ने डीएम के खिलाफ गाया रामधुन.

By

Published : Jan 20, 2021, 4:44 PM IST

झांसी : जनपद के मंदिरों पर हो रहे कब्जों के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज साधु-संतों और हिन्दूवादी संगठनों ने बुधवार को झांसी कलेक्ट्रेट में डीएम के खिलाफ राम नाम संकीर्तन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मंदिरों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ एक साल से कार्रवाई की मांग की जा रही है, लेकिन किसी भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

संतों ने किया राम संकीर्तन.
बुधवार को झांसी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने पहुंचे साधु-संतों और प्रदर्शनकारियों की अफसरों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए और राम धुन गाना शुरू कर दिया. डीएम आंद्रा वामसी ने सिटी मजिस्ट्रेट को मामले में प्रदर्शनकारियों से बात कर उनकी समस्याओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अफसरों ने किसी तरह समझा बुझा कर साधु-संतों का प्रदर्शन खत्म कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

साधु-संतों की बात को अनसुना कर रहे डीएम
हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंचल अडजरिया ने बताया कि डीएम झांसी पिछले एक साल से साधु-संतों की बात को नकार रहे हैं. जिले में 17 मंदिरों में तोड़फोड़ हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. संघ कार्यालय के पीछे हनुमान जी की पहाड़ी तुड़वा दी गई. अंजनी माता मंदिर की जमीन, सखी हनुमान मंदिर की जमीन और मेहंदी बाग मंदिर पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया. मऊरानीपुर में गजानन महाराज का मंदिर तुड़वा दिया गया. इन कृत्यों के खिलाफ साधु-संत यहां बैठे हैं.

संकीर्तन करते संत.

अंचल अडजरिया ने बताया कि हमें जो समय दिया गया है, उसमें यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हजारों की संख्या में लोग डीएम के आवास पर पहुंचकर राम नाम संकीर्तन करेंगे. भगवान राम का नाम उन्हें सद्बुद्धि देगा और उनको इन मंदिरों से कब्जे हटाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details