उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंसा मछुआरा, रेस्क्यू ऑपरेशन कर पुलिस ने बचाई जान

यूपी और एमपी के बॉर्डर वाले इलाकों में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से मछली पकड़ने गया एक मछुआरा टापू पर फंस गया. झांसी और महोबा पुलिस ने ज्वॉइंट रेस्क्यू चलाकर मछुआरे की जान बचाई.

ज्वॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाई मछुआरे की जान.

By

Published : Aug 16, 2019, 12:04 PM IST

झांसी: मऊरानीपुर तहसील के लखेश्वर गांव का रहने वाला नीरज एक दिन पहले लहचूरा थाना क्षेत्र के बड़ोदा के पास से गुजरने वाली धसान नदी में मछली पकड़ने गया था. मछली पकड़ते समय उसे नींद आ गई और वह एक टापू पर सो गया. जब वह सो रहा था उसी समय नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी ने पूरे टापू को चारों तरफ से घेर लिया.

ज्वॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाई मछुआरे की जान.
मछली पकड़ने गया युवक टापू में फंसा
  • जब मछुआरे की नींद खुली तो नदी की लहरें देखकर उसके होश उड़ गए.
  • वह जोर-जोर से चीखने लगा तभी मछुआरे की आवाज सुन इलाके में हड़कंप मच गया.
  • धसान नदी जनपद झांसी और महोबा के बॉर्डर से गुजरती है, जिससे घटना की सूचना दोनों जनपदों को दी गई.
  • सूचना पाकर पहुंची दोनों जनपदों की पुलिस ने ज्वॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
  • ज्वॉइंट रेस्क्यू आपरेशन में दो घंटे की मशक्कत के बाद नीरज को बाहर निकाला जा सका.

इसे भी पढ़ें:-झांसी-ललितपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, कई ट्रेनें फंसी

लखेश्वर गांव का रहने वाला नीरज लहचूरा थाना क्षेत्र के बड़ोदा के पास से गुजरने वाली धसान नदी में मछली पकड़ने गया था. जो टापू में फंस गया था, हालांकि ज्वॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बचा लिया गया है.
राहुल मिठास, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details