झांसीः जनपद में नगर पंचायत रानीपुर के अध्यक्ष पद पर हुए उपचुनाव में हत्या के मामले में जेल में बंद बाहुबली नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव की पत्नी राममूर्ति ने जीत हासिल की है. राममूर्ति ने गुरुवार को हुई मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप गुप्ता को 1274 वोटों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया.
राममूर्ति को मिले 2778 मत
मऊरानीपुर तहसील सभागार में उपचुनाव की मतगणना के बाद एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने प्रत्याशियों को मिले मतों का विवरण दिया. मतगणना में ओमप्रकाश को कुल 18, चंद्र प्रकाश इटौलिया को 1088, प्रदीप गुप्ता को 1504, राजीव को 743, दिनेश को 38, दीपक को 536, राममूर्ति को 2778, विनीता को 207, वंशगोपाल को 24, संतोष कुमार को 18, स्वामी प्रसाद को 54, हिम्मत खान को 475 मत प्राप्त हुए.