झांसी में 17 अगस्त को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सैनिक स्कूल का लोकार्पण - up news
उत्तर प्रदेश के झांसी के दिगारा में नवनिर्मित सैनिक स्कूल का लोकार्पण रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 अगस्त को करेंगे. रक्षामंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और जल्द कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिया.
राजनाथ सिंह करेंगे सैनिक स्कूल का लोकार्पण
झांसीः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 अगस्त को दिगारा में नव निर्मित सैनिक स्कूल का लोकार्पण करेंगे. लगभग 50 एकड़ क्षेत्रफल में बना यह विद्यालय बनकर तैयार हुआ है. सैनिक स्कूल में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के अफसरों ने निर्माण कार्य का जायजा लिया.
- झांसी के डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि काम लगभग पूरा हो चुका है.
- इस सम्बन्ध में रक्षा मंत्री कार्यालय से बात हुई है.
- उनके पंद्रह अगस्त के बाद आने की संभावना है.
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विद्यालय तक सड़क का निर्माण कर रहा है.
- पेयजल आपूर्ति के लिए जल निगम को प्रस्ताव भेजा गया है.
- विद्यालय के पास मध्य प्रदेश में स्थित खदानों को बंद करने के लिए निवाड़ी जिले के डीएम को पत्र लिखा जायेगा.
- विद्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए खान अधिकारी को नोडल प्रभारी बनाया गया है.