झांसी:कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद झांसी रेल मंडल ने माल लदान से होने वाले राजस्व में पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस साल के जनवरी महीने में बढ़त हासिल की है. कमाई के साथ ही वजन और वैगनों की संख्या के लिहाज से भी मंडल ने बढ़ोत्तरी दर्ज की है.
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कमाई
झांसी मंडल ने जनवरी 2021 में 11,846 वैगन पर 677982.29 टन वजन का लदान करते हुए 72,78,49,341 रुपये का राजस्व अर्जित किया. पिछले वर्ष जनवरी 2020 में 10,460 वैगन पर 573592 टन वजन का लदान कर 54,70,74,985 रुपये का राजस्व अर्जित किया था.