उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे में फर्जीवाड़ा: लिखित परीक्षा पर उठे सवाल, वायरल ऑडियो पर जांच के आदेश

झांसी रेल मुख्यालय में विभागीय गार्ड पद्दोन्नति परीक्षा में ऑडियो वायरल मामले में रेल अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि उक्त परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित थी, जिसका रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया गया था.

रेलवे के जन संपर्क अधिकारी से बातचीत.
रेलवे के जन संपर्क अधिकारी से बातचीत.

By

Published : Aug 22, 2020, 8:12 PM IST

झांसी: रेलवे विभाग के झांसी मण्डल में कुछ महीने पहले हुई विभागीय पदोन्नति की परीक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. मण्डल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए एक सफल और एक असफल कर्मचारी के बीच बातचीत हुई थी. दोनों के बातचीत के वायरल ऑडियो से हड़कंप मचा हुआ है. बातचीत में रुपये के लेनदेन और पेपर सेटिंग से जुड़े कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. मामला सामने आने के बाद रेलवे अफसरों ने वायरल ऑडियो की जांच के आदेश दिए हैं.

रेलवे के जन संपर्क अधिकारी से बातचीत.

झांसी मण्डल में फरवरी में विभागीय तौर पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा का उद्देश्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रमोशन का मौका देना था. परीक्षा का परिणाम तीस जुलाई को घोषित हुआ था. लिखित परीक्षा में कथित तौर पर शामिल एक असफल कर्मचारी ने रुपये वापस मांगने के लिए मध्यस्थ और सफल हो चुके कर्मचारी से फोन पर बात की. दोनों कर्मचारियों के बीच हो रही बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला सामने आया है. रेलवे ने इस मामले का संज्ञान लिया है. वायरल हो रहे ऑडियो में कितनी सच्चाई है, इस बात की जांच की जा रही है. मामले में हमें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मीडिया के माध्यम से जितनी जानकारी मिली है, उसे गम्भीरता से लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details