झांसी:जनपद में आगामी 27 अक्टूबर को महिलाओं से संवाद करने आ रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को झांसी में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिली है. इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का निर्णय लिया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा का 27 अक्टूबर का झांसी आने का कार्यक्रम था. उन्हें कामकाजी महिलाओं से संवाद करना था. इसके लिए पैरामेडिकल का ऑडिटोरियम मांगा गया था. कई दिनों से प्रशासन बहानेबाजी कर रहा था. आज अचानक ऑडिटोरियम देने से मना कर दिया.
कांग्रेस के झांसी कार्यक्रम के लिए प्रियंका गांधी को नहीं मिली अनुमति जब उनसे दीनदयाल सभागार समेत अन्य स्थानों को उपलब्ध कराने को कहा गया तो प्रशासन ने वह भी नहीं दिया. राष्ट्रीय सचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार रानी झांसी की नगरी में महिलाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. यह भाजपा की ओछी और घटिया पॉलिटिक्स है.
यह भी पढ़ें :झांसी की बिटिया शैली सिंह और अंजू बॉबी जॉर्ज का हुआ जबरदस्त स्वागत
प्रशासन पर सरकार के इशारे पर प्रियंका के कार्यक्रम को रोकने का आरोप लगाया गया. जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि हम इसी कारण इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एक तारीख को उनकी प्रतिज्ञा यात्रा का समापन भी झांसी में होना है.
इस समापन समारोह के दौरान कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार को दिखा देगी कि प्रियंका को रोकने का, उनकी आवाज को दबाने का असर क्या होता है. कहा कि देश की सरकार हर जगह किसानों महिलाओं व दलितों की आवाज को दबाने का प्रयास करती है. कहा कि कांग्रेस पार्टी के होते कहीं भी इन आवाजों को दबाने नहीं दिया जाएगा.
कहा कि जहां-जहां प्रियंका जाती हैं, प्रदेश सरकार उनको रोकने व उनकी आवाज को दबाने का प्रयास करती है. आरोप लगाया कि इसी जगह पिछले हफ्ते भाजपा के विधायक एमएलसी एके शर्मा के प्रोग्राम को प्रशासन ने अनुमति दी तो फिर सिर्फ 1000 महिलाओं के कार्यक्रम के लिए प्रियंका को अनुमति क्यों नहीं दी गई.
कहा कि इसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे. वार्ता के दौरान पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी, शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, राहुल रिछारिया राहुल राय राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे.