उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : पॉलिटेक्निक छात्रों ने रेलकर्मी को पीटा, जमकर हुआ बवाल

झांसी के सिद्धेश्वर नगर में मंगलवार सुबह पॉलिटेक्निक के छात्रों ने एक रेलकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रेलवे अंडरब्रिज पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ ने सड़क से जाम हटा दिया.

पॉलिटेक्निक स्टूडेंट ने रेलकर्मी को पीटा.

By

Published : May 21, 2019, 8:16 PM IST

झांसी: जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित सिद्धेश्वर नगर में मंगलवार सुबह जमकर बवाल हुआ. सड़क किनारे जुआ खेल रहे पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट्स को एक रेल कर्मचारी ने मना किया तो स्टूडेंट्स ने उस रेलकर्मी को बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कॉलोनी में रहने वाले सभी स्टूडेंट्स को कॉलोनी से निकालने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे. गुस्साए लोगों ने कई पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स को पीटा और उनके मकान मालिकों ने मकान खाली कराने को कहा.

पॉलिटेक्निक स्टूडेंट ने रेलकर्मी को पीटा.

क्या है मामला

  • जिले के सिद्धेश्वर नगर में सड़क किनारे जुआ खेल रहे पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट्स को एक रेल कर्मचारी ने मना किया तो स्टूडेंट्स ने उस रेलकर्मी को बुरी तरह पीट दिया.
  • इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कॉलोनी में रहने वाले सभी स्टूडेंट्स को कॉलोनी से निकालने की बात कहते हुए हंगामा किया.
  • बवाल के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे अंडरब्रिज पर जाम लगा दिया.
  • मौक पर पहुंचे एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ ने स्थानीय लोगों से कार्रवाई के आश्वासन के बाद सड़क से जाम हटा दिया.
  • विवाद के कारण सिद्धेश्वर नगर में कई घण्टे तनाव की स्थिति बनी रही.

ये लड़के लोगों से मारपीट करने के साथ ही लड़कियों से छेड़खानी भी करते हैं. इन्हें किराए का मकान दिए जाने से पहले इनका सत्यापन कराया जाना चाहिए.

-रवि शर्मा, सदर विधायक, झांसी

मकान मालिकों को नोटिस भेजकर स्टूडेंट्स का वैरीफिकेशन कराया जायेगा. अराजकता फैलाने वाले स्टूडेंट्स को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-राम प्रकाश - सिटी मजिस्ट्रेट, झांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details