झांसी:भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं. ऐसे लोगों के खिलाफ झांसी पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है. झांसी पुलिस की ओर से ऐसे नशेड़ियों को पकड़कर हवालात की हवा खिलाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत झांसी पुलिस ने 129 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 129 व्यक्तियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं. ऐसे लोगों के खिलाफ झांसी पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है.
पुलिस का अभियान
इसे भी पढे़ंःEmergency: अखिलेश यादव बोले, भारत में अघोषित आपातकाल की छाया मंडरा रही
गौरतलब है कि, झांसी पुलिस ने सार्वजनिक और खुले स्थान पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने शराब की दुकानों के आस-पास लगे ठेलों और सार्वजनिक स्थानों पर छापा मारी की. इस दौरान जिले के अलग-अलग स्थानों से 129 लोगों को पकड़ा गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप