उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 1400 लीटर शराब बरामद

उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब की भट्ठियां नष्ट की गईं और भारी मात्रा में लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया.

By

Published : Sep 16, 2020, 1:49 PM IST

अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी
अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी

झांसी: जनपद में अवैध शराब के अड्डों को एरियल सर्विलांस की मदद से चिह्नित करने के दौरान पुलिस को रक्सा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने और स्टॉक किए जाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर अवैध शराब की भट्ठियां नष्ट की और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की.

शराब बनाने के उपकरण भी हुए बरामद
ऑपरेशन वज्र के तहत अड्डों को चिह्नित करने के बाद क्षेत्राधिकारी सदर के साथ कई थानों की पुलिस टीम ने थाना रक्सा क्षेत्र में शराब बनाने एवं भंडारण के स्थानों पर दबिश दी. पुलिस को ग्राम परबई स्थित कबूतरा डेरा पर दबिश में मौके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए. पुलिस ने मौके से लगभग 1400 लीटर कच्ची देसी शराब बरामद की. शराब बनाने के उपकरण, 4 भट्ठी, लगभग 5 हजार किलो लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया. अवैध शराब की बिक्री और बनाने में शामिल आरोपियों के खिलाफ रक्सा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details