उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: परिजनों का शव लेने से इनकार, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

पुष्पेंद्र यादव एन्काउंटर मामले में सोमवार को परिजन ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए. इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने उन्हें कई बार मनाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. आखिरकार पुलिस ने झांसी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

पुष्पेंद्र यादव का अंतिम संस्कार

By

Published : Oct 8, 2019, 9:44 AM IST

झांसी: पुष्पेंद्र यादव एन्काउंटर मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पोस्टमार्टम के 24 घंटे बाद भी परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. पुलिस ने परिजनों को कई बार मनाने का प्रयास भी किया लेकिन परिजन नहीं माने. इसके बाद आखिरकार शव का अंतिम संस्कार देर रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गांव से लाकर झांसी में कर दिया गया.

पुलिस ने किया पुष्पेंद्र यादव का अंतिम संस्कार.

क्या है मामला

  • सोमवार सुबह मृतक पुष्पेंद्र के परिजन ग्रामीणों के साथ गांव में धरने पर बैठ गए.
  • पुष्पेंद्र के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था.
  • ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने कई बार सभी को मनाने का प्रयास भी किया.
  • परिजनों की मांग थी कि पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जाए.

इसे भी पढ़ें-पुलिस एनकाउंटर करती है तो अखिलेश यादव को होता है दर्द: भाजपा

शव का किया अंतिम संस्कार

  • कई बार मनाने के बाद भी जब परिजन नहीं माने तो पुलिस ने झांसी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
  • अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
  • संस्कार के दौरान समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी पहुंच गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details