उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: लेखपालों को दारोगा ने पीटा, कार्रवाई करने की मांग

यूपी के झांसी में गुरुवार को खाद्यान्न वितरण करने जा रहे दो लेखपालों की पुलिस ने डंडें से पिटाई कर दी. इस घटना में एक लेखपाल बुरी तरह घायल हो गया. पीड़ित लेखपाल ने एसपी को पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

etv bharat
खाद्यान्न वितरण करने जा रहे लेखपालों को पुलिस ने पीटा

By

Published : Apr 24, 2020, 9:15 AM IST

झांसी:कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी निभा रहे दो लेखपालों की गुरुवार को पुलिस ने डंडों से पिटाई कर दी. घटना में एक लेखपाल बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों लेखपालों को ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण की ड्यूटी में लगाया गया था. क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण करने जा रहे लेखपालों को बम्हरौली के निकट चेक पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने डंडों से पीट दिया.

लेखपाल बताने के बावजूद पुलिस ने पिटाई की
पीड़ित लेखपाल मनमोहन नामदेव ने बताया कि चौराहे पर पुलिस ने उन्हें यह कहकर रोका कि एसएसपी साहब और अन्य अफसर आ रहे हैं. अफसरों की गाड़ी निकल गई तो हम निकलने लगे. इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने हमें फेंक कर डंडा मार दिया.जबकि हमने लेखपाल बताया फिर भी हमसे मारपीट की. हमारी मांग है कि दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

दोषी पुलिसकर्मियों पर की जाएगी कार्रवाई

घटना के बाद एसडीएम मोठ ने सीओ को पत्र लिखकर मारपीट के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई को कहा गया है. सीओ अभिषेक राहुल ने बताया कि घटना के सम्बंध में दारोगा के खिलाफ प्रार्थना पत्र मिला है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details