उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: सर्राफा कारोबारी के नौकर ने रची थी लूट की साजिश, चार आरोपी गिरफ्तार - सराफा कारोबारी का नौकर

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक सर्राफा व्यवसायी के घर कुछ दिनों पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में दो अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं.

पुलिस हिरासत में लूट के आरोपी

By

Published : Jul 25, 2019, 11:57 AM IST

झांसी:गुरसराय थानाक्षेत्र में 8 जुलाई को सर्राफा व्यवसायी के घर हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में एक सर्राफा कारोबारी का नौकर है, जिसने कुछ महीने पहले ही काम छोड़ दिया था. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान लगभग 6 लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं.

घटना की जानकारी देते एसएसपी ओपी सिंह.

नौकर ने ही करवाई चोरी

  • गुरसराय के रहने वाले उदय सिंघई के घर में कुछ महीने पहले तक आनंद पटेल नौकर के रूप में काम करता था.
  • आनंद ने अपने रिश्तेदार शिवम के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई.
  • योजना के तहत राजकुमार और रोहित सहित दो अन्य बदमाशों को लूट का काम दिया गया.
  • जिसके बाद चारों बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के घर मे लूट की घटना को अंजाम दिया.
  • पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो बदमाश फरार चल रहे हैं.
  • अभियुक्तों के पास से लगभग 48 ग्राम सोना और दस किलो चांदी बरामद हुआ है.

चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. सर्राफा कारोबारी के नौकर और बदमाशों को बुलवाने वाले उसके रिश्तेदार सहित चार लोग अरेस्ट हुए हैं. बदमाश चार बैग में भरकर जेवर ले गए थे. अभी दो बैग के जेवर बरामद हुए हैं. दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं. बाकी माल उन्हीं के पास है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details