झांसी:पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य की नजरबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश को चिट्ठी लिखने वाले उनके पुत्र और यूथ कांग्रेस के नेता गौरव जैन इस मामले में पीआईएल भी दाखिल करेंगे. अपने पिता सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं को गैर कानूनी तरीके से नजरबंद किए जाने के खिलाफ गौरव याचिका दाखिल करेंगे. इससे पहले सोमवार को गौरव ने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश को चिट्ठी लिखी थी.
झांसी: कांग्रेस नेताओं की नजरबंदी के खिलाफ PIL होगी दाखिल - कांग्रेस नेता गौरव जैन
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को नजरबंद किया है. इस मामले में उनके बेटे गौरव जैन ने सुप्रीम कोर्ट को एक चिट्टी लिखी थी. अब वह इसी मामले में एक पीआईएल भी दाखिल करने जा रहे हैं.
गौरव जैन ने बताया कि मेरे पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और अन्य कांग्रेसी नेताओं को गैर कानूनी तरीके से नजरबंद करके रखा गया था. जब हमने यह जानना चाहा कि क्या पुलिस के पास किसी का लिखित आदेश है तो हमे संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. उन्हें 25 दिसम्बर को क्रिसमस दिवस के कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया. वे बिना मंदिर गए खाना नहीं खाते हैं. उन्हें मंदिर नहीं जाने दिया. इसके खिलाफ हमने रिट दाखिल किया है. हमने जैसे ही रिट दाखिल किया, दो घण्टे के भीतर पुलिस यहां से चली गई.
गौरव ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया गैर कानूनी थी. यह किसके इशारे पर हुआ, यह सबके सामने आना चाहिए. यह सिर्फ झांसी का मामला नहीं है. पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसा हो रहा है. अभी हमने सिर्फ लेटर पिटीशन डाली है लेकिन हम इसमें पीआईएल भी दाखिल करेंगे, जिससे तमाम लोगों को न्याय मिल सके, जिनका उत्तर प्रदेश सरकार उत्पीड़न कर रही है.