झांसी:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद के 14,62,505 लोगों को मुफ्त 3 किलो गेंहू और 2 किलो चावल प्रदान किया जाएगा. जनपद के पात्र गृहस्थी के तहत 13,19,042 सदस्यों और अंत्योदय के 1,43,463 सदस्यों को मुफ्त खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा.
जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव ने बताया कि दिनांक 20 मई से 31 मई 2021 तक सुबह 6:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण किया जाएगा. राशनकार्ड धारकों को पोर्टबिलिटी के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा केवल दिनांक 29 से 31 मई 2021 के बीच ही मिलेगी.