उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बिजली विभाग का हाल बेहाल, कनेक्शन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे लोग

झांसी जिले में बिजली कनेक्शन न मिलने से लोग परेशना हैं. इसको लेकर लोग हर रोज मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा फाइल कंप्लीट होने की बात कह कर मामला टाल दिया जाता है.

कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में आए लोग.

By

Published : Mar 15, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Mar 16, 2019, 12:46 PM IST

झांसी: हर घर बिजली पहुंचाने के सरकार के दावों को लेकर झांसी में बिजली विभाग के अफसरों को कोई खास परवाह नहीं है. हर रोज सरकारी दफ्तरों में बिजली विभाग से जुड़ी समस्याएं लेकर उमड़ने वाली फरियादियों की भीड़ बिजली विभाग की कार्यशैली की पोल खोलती नजर आती है. शुक्रवार को झांसी के कई क्षेत्रों से लोग मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से अपनी समस्याएं बताई.

दरअसल, शहर से सटे भट्टा गांव के पास कॉलोनी में रहने वाले लोग बिजली समस्या लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे. स्थानीय निवासी आर्य रतन वर्मा ने बताया कि पिछले पांच साल से उनकी कॉलोनी के लोग अस्थाई कनेक्शन लेकर बिजली जला रहे हैं.पिछले डेढ़ साल से खंभे लगाने के लिएफाइल चल रही हैं.बिजली विभाग के लोग करोड़ों रुपये का एस्टीमेट बता देते हैं, जिसे जमा कर पाना संभवनहीं है.लगभग 60 से 70 परिवार इस समस्या का सामना कर रहे हैं.

जानकारी देते कनेक्शन के लिए बिजली विभाग आए लोग.

इसी तरह की शिकायत लेकर राजगढ़ के निकट आनंद नगर कॉलोनी की महिलाएंभी पहुंची. आशा अहिरवार ने बताया कि पिछले पांच साल से उनकी कॉलोनी के लोग कनेक्शन के लिएपरेशान हैं.कुछ लोगों को अस्थाई कनेक्शन देकर मीटर लगवाए गए थे.लगभग दो महीने पहले उनके कनेक्शन काट दिए गए और मीटर को हटा लियागया.आशा का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियोंके कहने पर कनेक्शन जोड़ा था और उन्होंने कई लोगों पर बिजली चोरी की कार्रवाई करा दी.

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को इन लोगों ने अपनी परेशानी बताते हुए समस्या का समाधान कराएजाने की मांग की. स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर जब ईटीवी संवाददाता ने मुख्य अभियंता आरएन सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने आचार संहिता का हवाला देते हुए इस विषय पर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया.




Last Updated : Mar 16, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details