उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...यहां लोगों के पास राशन कार्ड तो है, पर नहीं मिलता अनाज - problem related to ration card

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाने के बाद भी लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सबसे ज्यादा शिकायतें इसी से जुड़ी मिलने के बाद सीडीओ ने निराकरण के आदेश दिए हैं.

राशन कार्ड होने पर भी नहीं मिल रहा अनाज.

By

Published : Sep 4, 2019, 1:13 PM IST

झांसी:जनपद मे खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाने के बाद भी बहुत सारे लोगों को अभी राशन कार्ड बनवाने के लिए मशक्क्त करनी पड़ रही है. इसके अलावा बहुत सारे लोगों के राशन कार्ड बन जाने के बाद उनका आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाने के कारण अनाज नहीं मिल रहा है. सदर तहसील में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में आपूर्ति विभाग से जुडी समस्याएं सामने आने के बाद सीडीओ ने जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

राशन कार्ड होने पर भी नहीं मिल रहा अनाज.

इसे भी पढे़ं:-खुद को भाजपा नेता बताकर दबंगों ने आपूर्ति निरीक्षक से की बदसलूकी

राशन कार्ड से जुड़ी समस्या का हो निवारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राशन कार्ड नहीं बनने, अंगूठे के निशान से राशन नहीं मिलने और राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायतें आने के बाद सीडीओ ने अफसरों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए. सीडीओ ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि पात्र लोगों के राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाएं और जो पात्र नहीं है उनके आवेदन निरस्त किए जाएं.

राशन कार्ड की सबसे ज्यादा शिकायतें

  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों से संबंधित मामले सामने आए.
  • पूर्ति विभाग से सम्बंधित भी मामले सामने आए.
  • राशन कार्ड नहीं बनने की सबसे ज्यादा शिकायतें आईं.
  • अंगूठे के निशान से राशन नहीं मिलने की भी शिकायतें आईं.
  • अगले समाधान दिवस से पूर्व समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details