उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी के दो बैग से 1 करोड़ से अधिक नकदी बरामद, आरपीएफ भी रह गई हैरान

झांसी आरपीएफ ने महाकौशल एक्सप्रेस से 1 करोड़ से अधिक रुपये समेत सर्राफा व्यापारी को पकड़ा. दो बैगों में दो हजार और पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डी हुई बरामद. इनकम टैक्स रुपये को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी.

दो बैग से 1 करोड़ से अधिक नकदी बरामद
दो बैग से 1 करोड़ से अधिक नकदी बरामद

By

Published : Dec 7, 2021, 6:02 PM IST

झांसी :झांसी आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने जबलपुर से दिल्ली जा रही महाकौशल एक्सप्रेस से 1 करोड़ 5 लाख 64 हजार रुपए की नकदी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पकड़े गये शख्स का नाम विनय कुमार है, जो बांदा जिले के शंकर नगर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक सर्राफा व्यापारी है. युवक ट्रेन के कोच एस-1 में यात्रा कर रहा था. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के जवान यात्री को उतार कर आरपीएफ पोस्ट ले आये. चेकिंग में उसके दो बैगों में दो हजार और पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डी बरामद हुई है.

झांसी आरपीएफ थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि महाकौशल ट्रेन के एस-1 कोच में एक व्यक्ति काफी पैसा लेकर यात्रा कर रहा है. झांसी स्टेशन पर ट्रेन आने पर चेक किया गया. इस दौरान एक यात्री दो पिटटू बैग लिए नजर आया. टीम ने उसे बैग समेत उतारा और झांसी आरपीएफ पोस्ट ले गई.

दो बैग से 1 करोड़ से अधिक नकदी बरामद

युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 1 करोड़ 5 लाख 64 हजार रुपये नकदी मिले. नोटों के साथा पकड़ा गया व्यक्ति रकम के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका कि पैसा कहां से लेकर आ रहा था. आरपीएफ की टीम ने इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को पैसा सौंप दिया. यात्री सर्राफा व्यापारी है. वह बांदा से ग्वालियर जेवरात खरीदने के लिए बरामद रकम को लेकर जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-नशा देकर 17 लड़कियों से रेप की कोशिश, दो स्कूल के मैनेजरों पर केस दर्ज

आरपीएफ पुलिस के अनुसार, यात्री उक्त रकम के कोई भी दस्तावेज नहीं दे सका. इसलिए इनकम टैक्स को सूचित किया गया. इनकम टैक्स की टीम ने आकर रकम को अपनी सुपुर्दगी में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, आरपीएफ ने कहा कि इतनी बड़ी रकम इस प्रकार ले जाना नियम के विरुद्ध है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details