झांसी: कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला सोमवार को बहू के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंची. शिकायत में पीड़िता ने कहा कि बहू ने उसके साथ सरेआम मारपीट की है. पुलिस बदले में बहू की पिटाई करे या फिर उसे पीटने का आर्डर दें. इसके साथ ही महिला ने बेटे-बहू से घर खाली करवाने की मांग की है. एसपी सिटी ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
सास को बहू ने पीटा, पुलिस से की शिकायत
झांसी में एक महिला ने अपनी बहू के खिलाफ थाने में शिकायत की है. महिला ने बताया कि उसकी बहु ने उनके साथ मारपीट की है. एसपी सिटी ने मामले में केस दर्जकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि बहू ने उसकी बेमतलब पिटाई की है. बीच सड़क पर उसके साथ थप्पड़ और घूंसों से मारपीट की गई. मैं चाहती हूं कि बेटे-बहू से मकान खाली करवाया जाए. मैं आज एसपी से मदद मांगने आई हूं कि मेरा मकान खाली कराया जाए और जिस तरह मेरे साथ मारपीट हुई, उसी तरह उसे भी थप्पड़ मारा जाए.
एसपी सिटी ने दिए कार्रवाई के आदेश
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि उन्नाव गेट की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने शिकायत की है कि उसके घर में रहने वाली बहू उसके साथ अभद्रता और मारपीट करती है. वे चाहती हैं कि इनका मकान खाली करवाया जाए. शहर कोतवाली पुलिस को आदेशित किया गया है कि सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाए और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.