झांसी: नोडल अधिकारी अबरार अहमद ने कोरोना वायरस के जंग से लड़ने के लिए की गयी तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक किचन, शेल्टर होम, तहसील मुख्यालय के कंट्रोल रूम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
जनपद में नोडल अधिकारी अबरार अहमद ने साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर और मास्क पहनने पर जोर दिया. नोडल अधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को अलग-अलग प्रकार से लिखा जाए. इससे उसके निस्तारण में सहूलियत होगी.
नोडल अधिकारी ने नगरपालिका चिरगांव, नगर पंचायत मोठ और राजस्व विभाग से संचालित अलग-अलग तीन सामुदायिक किचन देखे. उन्होंने रसोइयों से कहा कि वह खाना बनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और मास्क को रोज बदलें.