ललितपुर:कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए ललितपुर क्षेत्र में आवश्यक मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए सांसद अनुराग शर्मा ने गुरूवार को डीएम के नेतृत्व में एक फंड का गठन किया है. जिसमें उन्होंने 25 लाख रुपए सांसद निधि से व 25 लाख रुपए अपनी निजी कंपनियों से डालने का एलान किया है.
ललितपुर: सांसद अनुराग शर्मा ने वीडियो जारी कर लोगों से अनुदान करने का किया आग्रह - bjp mp mp anurag sharma latest news
उत्तर प्रदेश के ललितपुर से सांसद अनुराग शर्मा ने वीडियो जारी कर लोगों से आवश्यक मेडिकल उपकरण खरीदने और गरीबों की मदद के लिए अनुदान करने का आग्रह किया.
सांसद अनुराग शर्मा ने वीडियो जारी कर लोगों से अनुदान करने का किया आग्रह
साथ ही एक वीडियो जारी कर उन्होंने एनजीओ. व्यापारी संगठन, कॉरपोरेट और गणमान्य लोगों से आग्रह किया है कि सब कुछ न कुछ पैसे जरूर डोनेट करें .जिससे आगे झांसी और ललितपुर क्षेत्र के लिए मेडिकल उपकरण मिल सके.
Last Updated : Mar 27, 2020, 1:39 PM IST