झांसी : बेतवा नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, मौत - boy died due to drowning in river
जनपद में मोठ थाना क्षेत्र के शादी समारोह में शामिल होने आये युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की टीम ने तलाश जारी की जिससे युवक का शव बरामद कर लिया है.
बेतवा नदी में डूब कर युवक की हुई मौत
झांसी :जनपद के मोठ थाना क्षेत्र के भेवरा घाट में शादी समारोह में शमिल होने आए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर तलाश जारी की और नदी से युवक का शव बरामद कर लिया.
- ग्राम करगुवा खुर्द निवासी प्रशांत अपने मामा के यहां 28 मई को होने वाली शादी समारोह में शामिल होने के लिए भेवरा घाट आया हुआ था.
- जहां वह रविवार को बेतवा नदी में नहाने गया था. तभी कुछ समय बाद युवक अचानक गहरे पानी में डूब गया. इससे उसके साथ नहा रहे युवकों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन युवक के न मिलने पर सूचना थाना मोंठ पुलिस को दी गई.
- सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों और ग्राम वासियों की मदद से युवक की खोजबीन जारी रखी. कई घंटे खोजबीन करने के बाद गोताखोरों ने युवक का शव बरामद कर लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.