झांसीः जब अपने मोहब्बत की राह में रोड़ा बने तो प्रेमी जोड़े ने ये दुनिया ही छोड़ने की ठान ली. दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
झांसी के बल्लमपुर में रहने वाला सोनू पाल (17) और पड़ोस में रहने वाली करिश्मा (18) एक-दूसरे को काफी दिनों से जानते थे. धीरे-धीरे दोनों इश्क करने लगे. जब दोनों ने शादी करने का फैसला किया तो घर वाले खिलाफ हो गए. इस बीच प्रेमी के माता-पिता ने उसकी शादी दूसरी जगह तय करने का फैसला कर लिया. प्रेमी के घर में इसकी तैयारी चल रही थी. उसे देखने के लिए लड़की वाले आने थे. उधर, घरवालों के इस फैसले के खिलाफसोनू और करिश्मा ने दुनिया ही छोड़ने का फैसला कर लिया.