उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले पर बोले कानून मंत्री- मामले को गंभीरता से ले रही है सरकार - झांसी ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर पुष्पेंद्र के गांव में कई दलों के नेता पहुंचने लगे हैं. इसी बीच झांसी पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है.

झांसी पहुंचे कानून मंत्री

By

Published : Oct 10, 2019, 9:48 PM IST

झांसी: पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला लगातार गरमाता जा रहा है. झांसी पहुंचे कानून मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले पर कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है. साथ ही कहा कि जांच होने के बाद ही कुछ बोल पाऊंगा.

झांसी पहुंचे कानून मंत्री .

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले को लेकर सियासत गर्म
आपको बताते चलें कि पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में आज जनपद में दिन भर सियासत गर्म रही. बीती 5 अक्टूबर से यह मामला लगातार चर्चा में है. 6 अक्टूबर को पुष्पेंद्र यादव एवं अन्य दो के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी. इसके बाद से लगातार पुलिस के ही 3 बयान अलग-अलग आए. इन बयानों के बाद पुलिस सवालिया घेरे में खड़ी हो गई, जिसके बाद से ही विपक्ष लगातार हमलावर होता दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले पर थाना प्रभारी के बचाव में उतरे एडीजी

बुधवार को मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज शहर मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार को घेरा. वहीं पुष्पेंद्र यादव के गांव भी आज कई दलों के नेता पहुंचे. इसके बाद झांसी पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. जैसे ही जांच पूरी हो जाएगी स्थिति अपने आप साफ हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details