उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की खबरों को केशव मौर्य ने बताया अफवाह - केशव मौर्य

यूपी के झांसी में एक कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से रुबरु हुए. उन्होंने भाजपा में फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों का पूरी तरह से खण्डन किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jun 19, 2021, 8:38 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा में फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों का पूरी तरह से खण्डन किया है. उन्होंने कहा कि संगठन में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. एक कार्यक्रम में झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम ने संगठन में विवाद से जुड़े सवाल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्षी मित्र जो 2022 में भी बुरी तरह हारने वाले हैं, उनके द्वारा और कुछ सोशल मीडिया, मीडिया के मित्रों द्वारा यह सब चलाया जा रहा है, बाकी ऐसा कुछ भी नहीं है.

डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ विवाद नहीं है. संगठन एकजुट है, मजबूत है और 2022 की तैयारियां शुरू हैं. उन्होंने कहा कि अभी हम पंचायत चुनाव की तैयारी में हैं और उसमें रिकार्ड विजय प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी 2017 जैसी विजय मिलेगी. हमारे सभी विधायक मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली से खुश हैं, कोई नाराज नहीं है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

प्रदेश अध्यक्ष के कयासों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया, सोशल मीडिया और विपक्ष अफवाह फैला रहा है और विवाद खड़ा करवा रहा है. उनके प्रयासों की हवा निकल रही है. हम अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ हैं. हम कार्यकर्ता पहले हैं और उप मुख्यमंत्री बाद में हैं. हर कार्यकर्ता खुद को डिप्टी सीएम समझे, इससे कम न समझे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details