झांसी:स्मार्ट सिटी बन जाने के बाद भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां आज भी कई सालों से पानी की समस्या बनी हुई. कई वार्ड तो ऐसे हैं कि पहले जहां कभी 24 घंटे में 20 मिनट पानी आता था. लेकिन, पिछले कई महीनों से नलों में सिर्फ 8 मिनट ही पानी आता है. इसकी शिकायत यह लोग संबंधित जल संस्थान विभाग में कई बार बड़े अधिकारियों के सामने कर चुके हैं. लेकिन, आज भी इनकी समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया. इसके चलते वार्ड नंबर 8 की महिलाओं ने मिशन कंपाउंड स्थित जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया.
महानगर झांसी में 60 वार्ड आते हैं. इनमें से कई वार्डों में पानी की भयंकर समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. इस समस्या से जूझ रहे लोग कई बार अपनी शिकायत लेकर जनप्रतिनिधियों और जल संस्थान के अधिकारियों के पास भी जा चुके हैं. इनको सभी की तरफ से आश्वासन मिला. लेकिन, इनके नलों में पानी नहीं आया. इसके चलते वार्ड नंबर 8 खजूर बाग, नई बस्ती में पानी के लिए दिनभर मसक्वत करती महिलाओं ने इकट्ठा होकर जलसंस्थान के अधिकारियों का घेराव किया.
पानी की समस्या से परेशान कविता श्रीवास्तव ने समस्या बताते हुए कहा कि हमारे इलाके में पानी का जलस्तर बहुत कम है, जिससे यहां लगे हुए हैंडपंप में भी पानी नहीं आता. इस कारण इनको हर सप्ताह घर के कपड़े इकठ्ठा करके अपने मायके कपड़े धोने के लिए जाना पड़ता है. वहीं, जिनका मायका पास नहीं है वह अपने आसपास के रिश्तेदारों के यहां कपड़े धोने के लिए हर सप्ताह जाती हैं. इसके लिए उनको अपने रिश्तेदारों को एक दिन पहले बताना पड़ता है कि वह कल कपड़े धोने के लिए आएंगी. इस तरह रिश्तेदारों के यहां कपड़े धोने का सिलसिला कई सालों से चल रहा है. लेकिन, आज तक इनकी इस समस्या का समाधान किसी के द्वारा नहीं किया गया.