उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SSP का बयान, अवैध कारोबार कर रहे लोगों की संपत्ति होगी कुर्क - illegal property will attached in jhansi

झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. एक कार्यक्रम के दौरान सम्बोधन में एसएसपी ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

Jhansi news
झांसी एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु .

By

Published : Jan 15, 2021, 1:03 PM IST

झांसी: एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को कार्रवाई की चुनौती देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो गुरुवार का है, जब बिजौली पुलिस चौकी के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में एसएसपी पहुंचे थे. एसएसपी ने कार्यक्रम के दौरान सम्बोधन में कहा कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

अवैध गतिविधियों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई
एसएसपी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि गलत काम करने वालों का हम नाम नहीं बताना चाहते हैं. इसकी कोई वैल्यू नहीं है. इनका नाम बताने से इनका भाव बढ़ता है. ये नाम भी लेने लायक नहीं हैं. ऐसे लोग कुछ अवैध धंधे कर रहे थे. शहर की पुलिस ने उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई की है. उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. उनको बख्शा नहीं जाएगा, चाहे कोई भी हो.

हाई प्रोफाइल मामलों में कार्रवाई का इंतजार
एसएसपी के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि पुलिस हाई प्रोफाइल मामलों में भी तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करेगी. एक सप्ताह पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र में हुए अवैध विस्फोट के मामले में फरार चल रहे, भाजपा विधायक के प्रतिनिधि दिलीप पांडेय और जमीन कारोबारी नत्थू कुशवाहा को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. दिसंबर महीने में एमएलसी चुनाव के दौरान मतगणना केंद्र पर एसपी सिटी से धक्कामुक्की करने और सिपाही को पीटने के मामले में केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस किसी भी आरोपी की शिनाख्त और गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details