उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: स्क्रैप कारोबारी के हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - झांसी का बालू

जिले में दो दिन पहले हुई स्क्रैप कारोबारी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को घर के सामने बालू रखने के विवाद के बाद हत्या कर दी गई थी.

स्क्रैप कारोबारी का हत्यारोपी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 4, 2020, 10:19 AM IST

झांसी :जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले स्क्रैप कारोबारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मृतक का आरोपी से पुराना विवाद चल रहा था. इसी क्रम में रविवार को घर के सामने बालू रखने को लेकर एक बार फिर से विवाद हुआ था, जिसके बाद स्क्रैप कारोबारी की हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी वसीम कुरैशी की हत्या के आरोपी जाहिद को मंगलवार को झरना गेट के निकट से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 32 बोर का लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या की गई थी. यह रिवॉल्वर आरोपी के भाई की पत्नी शबनम के नाम है.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि हत्या के आरोपी जाहिद कुरैशी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश है. घटना के दिन अचानक बालू रखने को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद में भाई की पत्नी शबनम की रिवॉल्वर से जाहिद ने वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details