झांसी: नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की नियमों के खिलाफ भर्ती, प्रमोशन में फर्जीवाड़ा और सफाई मजदूरों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने आंदोलन शुरू करने का एलान किया है. नगर आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में संघ ने कहा है कि संगठन की मांगों पर विचार नहीं हुआ तो जून महीने में आन्दोलन की शुरुआत होगी.
सफाईकर्मियों की भर्ती में धांधली का आरोप, मजदूर संघ करेगा आंदोलन - उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ
झांसी नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की नियमों के खिलाफ भर्ती और प्रमोशन में फर्जीवाड़ा के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने आंदोलन करने का एलान किया है. नगर आयुक्त को दिए शिकायती पत्र देकर संघ ने जांच की मांग की है.
आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की भर्ता में फर्जीवाड़ा का आरोप.
इसे भी पढ़ें-CMO कार्यालय के फार्मासिस्ट पर धोखाधड़ी व गबन का केस दर्ज
प्रमोशन में फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की मांग
संघ ने सफाई कर्मचारियों के प्रमोशन में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रमोशन के मामले में जिन लोगों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल ने कहा कि अब जून महीने में संगठन बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी कर रहा है.