झांसी: जनपद में डीएम ने गांधी सभागार में सहकारिता विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सहकारी कर्जों की वसूली, सहकारी परिसम्पत्तियों पर कब्जे की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने कर्ज की कम वसूली पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं, वहीं, सभी को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी है.
झांसी: DM की सहकारिता विभाग के साथ समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश
झांसी के डीएम ने सहकारिता विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कर्ज की कम वसूली पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: NGT ने UP के मुख्य सचिव को किया तलब, पानी की व्यवस्था पर मांगा जवाब
5 करोड़ की वसूली के सापेक्ष में 5 लाख की वसूली
सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शाखावार में झांसी से 538 बकायादारों में 214 आरसी बकायादारों से 5 करोड़ से अधिक वसूली के सापेक्ष में मात्र 5 लाख की वसूली की गई. शाखा मोंठ में 160 आरसी बकायादारों से 2 करोड़ से अधिक बकाया वसूली पर मात्र 9 लाख की वसूली की गई. वहीं, गरौठा, मऊरानीपुर में भी कम वसूली की गई.
यह भी पढ़ें: नोएडा: इनकम टैक्स विभाग की TDS पर वर्कशॉप, लोगों को किया जागरूक
सहकारी बैंकों के बकाये की वसूली में कुछ प्रबंधक और कर्मचारी अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं. ऐसे कर्मचारियों और अफसरों के वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वसूली के मामलों की लगातार निगरानी और सुधार के लिए एडीएम वित्त और सहकारी विभाग के अफसर को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है.
शिव सहाय अवस्थी, डीएम