झांसी : झांसी के बहुचर्चित मढिया महादेव मंदिर के पास के मंदिर के सेवादार पर जानलेवा हमला हुआ है. पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने मंदिर परिसर में सोते समय हमला किया. घटना के बाद लहूलुहान हालात में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण चार साल पहले समुदाय विशेष की युवती से शादी का बताया जा रहा है. हमलावरों में दो अज्ञात समेत लड़की का भाई भी शामिल था. पुलिस ने माहौल को देखते हुए घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी है.
जानकारी के अनुसार झांसी के मढिया मोहल्ला के रहने वाला अर्जुन कनौजिया मढिया महादेव परिसर में बने एक मंदिर शिव परिवार का सेवादार है. चार साल पहले अर्जुन को मोहल्ले की रहने वाली समुदाय विशेष की लड़की से प्यार हो गया था. जिसके बाद अर्जुन और उसकी प्रेमिका ने घर से भाग कर 7 फरवरी 2019 को हाइकोर्ट से कोर्ट मैरिज कर ली थी. अर्जुन के बड़े भाई राहुल ने बताया कि तभी से लड़की के परिजन रंजिश मानने लगे. मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे अर्जुन मंदिर परिसर में सो रहा था. तभी मौका लगते ही लड़की के भाई ने अपने 2 अज्ञात साथियों के साथ अर्जुन पर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने तमंचे की बट मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. चीख पुकार सुनकर मौके पर मोहल्ले की मौजूद कुछ महिलाओं ने अर्जुन को बचाया. बाद में लहू लुहान हालत में अर्जुन को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.