झांसी में दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा करते एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार की सुबह भाजपा नेता के बेटे के साथ बैंक में पैसे जमा करने जाते समय दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी. वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में जो खुलासा किया वह काफी चौंकाने वाला है. पूछताछ में खुलासा हुआ की लूट की वारदात की पूरी कहानी खुद भाजपा नेता के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ही लिखी थी. भाजपा नेता का बेटा और उसका दोस्त अभी फरार हैं.
भाजपा नेता दिनेश राजपूत जिनके बेटे ने खुद ही अपने साथ लूट की वारदात की प्लानिंग की थी सात लाख रुपए की दिनदहाड़े हुई थी लूटःझांसी के मऊरानीपुर में गुरुवार की सुबह एक्सिस बैंक के सामने भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत के बेटे ऋषभ राजपूत के साथ दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े सात लाख 20 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. दिनदहाड़े हुई वारदात ने सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने मोर्चा संभालते हुए एसएसपी राजेश एस के साथ तीन टीमों का गठन किया.
झांसी में दिनदहाड़े लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की हुई पहचानःघटना के खुलासे में लगी मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस, प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल सहित एसओजी टीम लगातार दबिश दे रही थी. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बदमाशों की शिनाख्त में पुलिस जुटी ही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक से भागने की फिराक में हैं. पुलिस ने छतरपुर बाइपास के पास दोनों को घेर लिया. पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी.
मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में लगी गोलीः पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायर होकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे दबोच लिया. वहीं, दूसरे बदमाश को घेराबंदी करके पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपने नाम अंकुश और राहुल बताए हैं. दोनों ने बताया कि भाजपा नेता के बेटे ने खुद ही लूट का प्लान बनाया था.
झांसी में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को इसी जगह से पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. भाजपा नेता के बेटे ने क्यों रची थी लूट की साजिशः एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि घटना के बाद जब पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की तब सामने आया कि ऋषभ के ऊपर काफी कर्ज था. इसे चुकाने के लिए ऋषभ ने अपने साथी आशीष के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया था. पकड़े गए बदमाशों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने घटना ऋषभ राजपूत के कहने पर ही की थी.
कर्ज उतारने के लिए रची थी साजिशःबदमाशों ने बताया कि ऋषभ राजपूत के ऊपर काफी कर्जा था. इसको लेकर वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था. कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने दोस्त आशीष के साथ मिलकर कहानी बनाई और उनके कहने पर ही इस घटना को अंजाम दिया. इसके लिए उनको मोटी रकम मिलने वाली थी. इसका एक ऑडियो भी पुलिस के हाथ लगा है.
लूट के समय बैग में सिर्फ थे 80 हजार रुपएःएसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि सात लाख की लूट की रचना रचने वाले ऋषभ राजपूत के बैग में सिर्फ 80 हजार रुपए थे, जो बदमाशों के पास से बरामद हुए हैं. इसके साथ ही दो अवैध तमंचा और बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.
तीन महीने पहले बनाया था प्लान, तीसरी बार में हुए सफलःएसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि ऋषभ ने अपने दोस्त आशीष के साथ मिलकर तीन माह पहले प्लान बनाया था. प्लान पर ये लोग कुछ समय पहले भी प्रयास कर चुके थे. सोमवार को भी प्लान के मुताबिक प्रयास किया गया था. लेकिन, पुलिस के मौजूद होने पर कामयाब नहीं हो सके. फिर तीसरी बार में गुरुवार को प्लान के मुताबिक घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ेंः दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 7 लाख रुपये, बैंक के सामने से बैग छीनकर भागे