झांसी कमिश्नर ने खनन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, गैर हाजिर अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश
झांसी कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को खनिज विभाग के क्षेत्रीय तथा जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जिसके बाद उन्होंने ड्यूटी से नदारत कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
झांसी: मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को खनिज विभाग के क्षेत्रीय और जिला कार्यालय का निरीक्षण किया तो कई कर्मचारी और अफसर गैर हाजिर मिले. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए गैर हाजिर कर्मचारियों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को खनिज विभाग के क्षेत्रीय तथा जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्रीय खनन अधिकारी नवीन कुमार दास, जिला खनन कार्यालय में खनन निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह और सर्वेक्षक अशोक कुमार मौर्य अनुपस्थित मिले.
अनुपस्थित अफसरों कर्मचारियों को लेकर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए. मंडलायुक्त के औचक निरीक्षण के समय जिला खनन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित मिले. कमिश्नर ने दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों और अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.