झांसीःजिले में प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने के लिए नौनिहालों को हर दिन जान जोखिम में डालनी पड़ती है. स्कूल जाने के लिए नौनिहाल नदी को पार करने के लिए मजबूर है. सिर पर स्कूली बैग और गले तक नदी का पानी. यह कोई फिल्मों में दिखाई जाने वाली कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. झांसी के एक गांव में कुछ इस तरह से नौनिहाल अपने गांव स्कूल से में पढ़ने जाते हैं.
जानकारी के अनुसार, झांसी मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बंगरा ब्लॉक में राजगिरी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए पढ़ लिख कर भविष्य बनाने का सपना हर दिन बड़े जोखिम उठाने के के लिए मजबूर कर रहा है. गांव से इस विद्यालय की दूरी करीब 3 किलोमीटर है. इस दौरान गांव और विद्यालय के बीच में एक छोटी नदी पड़ती है. जिस को पार करने के लिए ना तो कोई पुल है और ना ही विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई दूसरा रास्ता. ऐसे में विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए बच्चों को नदी में जाकर गर्दन तक पानी के बीच से होते हुए निकलना पड़ता है. नदी पार करने के लिए सबसे पहले बच्चे अपना पैंट और स्कूली बैग को सिर पर रखना पड़ता है. नदी को पार करने के बाद बच्चे पूरी तरह से भीग जाते हैं.