लोकसभा चुनाव: झांसी प्रशासन ने वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए निकाला यह नया तरीका - india
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग कई तरह के प्रयोग कर रहा है. इसके लिए कई स्तर पर मतदाता जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं. स्थानीय स्तर पर भी इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक खास तरीका झांसी में प्रयोग किया गया है, जो लोगों को काफी लुभा रहा है.
झांसी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. देश की 17 वीं लोकसभा के गठन के लिए यह चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार 90 करोड़ मतदाता देश की नई सरकार चुनेंगे. इसमें से 13 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे. चुनाव आयोग इन वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने के प्रयास कर रहा है. इन वोटरों को ध्यान में रखते हुए झांसी में भी एक अनोखा प्रयोग किया गया है.
शहर के इलाइट चौराहे पर एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. जहां इसके माध्यम से युवाओं को वोट डालने का सन्देश दिया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से यह खास प्रयोग किया गया है. यह पांइट लोगों को काफी लुभा रहा है. यहां पहले दिन बड़ी संख्या में युवाओं ने अफसरों के साथ सेल्फी ली.