उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: झांसी प्रशासन ने वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए निकाला यह नया तरीका - india

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग कई तरह के प्रयोग कर रहा है. इसके लिए कई स्तर पर मतदाता जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं. स्थानीय स्तर पर भी इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक खास तरीका झांसी में प्रयोग किया गया है, जो लोगों को काफी लुभा रहा है.

सेल्फी पॉइंट

By

Published : Apr 7, 2019, 3:44 AM IST

झांसी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. देश की 17 वीं लोकसभा के गठन के लिए यह चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार 90 करोड़ मतदाता देश की नई सरकार चुनेंगे. इसमें से 13 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे. चुनाव आयोग इन वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने के प्रयास कर रहा है. इन वोटरों को ध्यान में रखते हुए झांसी में भी एक अनोखा प्रयोग किया गया है.

शहर के इलाइट चौराहे पर एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. जहां इसके माध्यम से युवाओं को वोट डालने का सन्देश दिया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से यह खास प्रयोग किया गया है. यह पांइट लोगों को काफी लुभा रहा है. यहां पहले दिन बड़ी संख्या में युवाओं ने अफसरों के साथ सेल्फी ली.

झांसी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन का नया तरीका.
इस दौरान अफसरों ने बताया कि युवा वोटर इस सेल्फी पॉइंट पर आएं और सेल्फी के साथ ही वोटिंग की भी शपथ लें, इस बात को ध्यान में रखकर यह सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. युवा सेल्फी के साथ जिले में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन अपने वोटिंग की जिम्मेदारी निभाने की शपथ लेंगे. स्वीप प्रभारी और उद्योग उपायुक्त सुधीर श्रीवास्तव के मुताबिक निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि हर जगह शत-प्रतिशत मतदान हो इसके तहत कई नए तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. यह सेल्फी पॉइंट भी इसी का हिस्सा है. युवाओं में सेल्फी का खासा क्रेज है, इसलिए सेल्फी पॉइंट के माध्यम से उन्हें वोटिंग प्रक्रिया से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details