झांसी : बतौर पीएम पहली बार झांसी आए नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड की जनता को 20 अरब रुपए की सौगात भेंट की. उन्होंने यहां डिफेंस कॉरिडोर सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया. अमृत योजना के अंतर्गत शहर में 600.43 करोड़ रुपए की लागत से माताटीला बांध से कच्चे पानी को बबीना में शुद्ध कर करीब छह लाख की आबादी तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत 60 वार्डों की पेयजल व्यवस्था को 29 जोन में बांटा गया है.
पीएम मोदी ने बुंदेलखंड को दी 20 अरब रुपए के परियोजनाओं की सौगात
बतौर पीएम पहली बार झांसी आए नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड की जनता को 20 अरब रुपए की सौगात भेंट की है. उन्होंने यहां डिफेंस कॉरिडोर सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया.
पीएम मोदी ने बुंदेलखंड को दी 20 अरब रुपए की परियोजनाओं की सौगात
वहीं, लगातार कई सालों से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड को 'पाइप पेयजल योजना' की सौगात मिली. इसके अंतर्गत यमुना, बेतवा, केन, मंदाकिनी, जामनी और धसान नदी के पानी को गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. इससे बुंदेलखंड के सातों जिलों के 2429 गांवों के 44 लाख आबादी को फायदा मिलेगा.
डिफेंस कॉरिडोर को लिए अभी अनुमानित लागत तय नहीं हो पाई है. इसके लिए 3025.348 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. दस गांवों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए 430.31 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं, जिसमें झांसी जिला के लिए 328 करोड़ रुपये शामिल हैं.
रेल सावरी डिब्बा कार्यशाला 135 एकड़ जमीन पर 454 करोड़ रुपए खर्च करके स्थापित की जाएगी. इस योजना के तहत जो रेल डिब्बों के स्क्रैप से कई लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, झांसी- खैरार- मानिकपुर व भीमसेन- खैरार रेल लाइन का दोहरीकरण पर 4329.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना के अंतर्गत 42 बड़े पुल और 456 छोटे पुल शामिल हैं. दोहरी रेल लाइन बन जाने से झांसी-खजुराहो के बीच महोबा और झांसी-कानपुर के बीच खैरार पर इंजन रिर्वस नहीं करना पड़ेगा.