उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो कॉलोनियों को जेडीए ने नगर निगम को किया हस्तांतरित, दिए तीन करोड़ रुपये - झांसी नगर निगम

दोनों आवासीय कॉलोनियों में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए झांसी विकास प्राधिकरण ने झांसी नगर निगम को तीन करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है. सारंध्रा नगर और पीताम्बरा नगर आवासीय कॉलोनियों का नगर निगम को हस्तांतरण हो जाने के बाद अब इन कॉलोनियों में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर निगम उठाएगी.

जेडीए ने नगर निगम को सौंपी कॉलोनियां
जेडीए ने नगर निगम को सौंपी कॉलोनियां

By

Published : Jun 4, 2021, 2:48 AM IST

झांसीः शहर की दो प्रमुख कॉलोनियां गुरुवार को नगर निगम को हस्तांतरित कर दी गईं. सारंध्रा नगर और पीताम्बरा नगर कॉलोनियों का निर्माण झांसी विकास प्राधिकरण ने कराया था और इन दोनों कॉलोनियों में बड़ी संख्या में आबादी निवास करती है. इन कॉलोनियों के निवासी यहां सुविधाएं बढ़ाए जाने की लगातार मांग कर रहे थे.

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित और सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित प्राधिकरण के अफसरों की पूरी टीम नगर निगम कार्यालय पहुंची. यहां नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय और अफसरों की टीम को दोनों कॉलोनियों के हस्तांतरण से जुड़े कागजात सौंपे गए.

पढ़ें-लखनऊ एयरपोर्ट का चार्ज बढ़ाने को लेकर अडानी ग्रुप ने दी सफाई, जानें क्या कहा...

दोनों आवासीय कॉलोनियों में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए झांसी विकास प्राधिकरण ने झांसी नगर निगम को तीन करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है. सारंध्रा नगर और पीताम्बरा नगर आवासीय कॉलोनियों का नगर निगम को हस्तांतरण हो जाने के बाद अब इन कॉलोनियों में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर निगम उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details