झांसीः बताया जा रहा है कि दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर चौकी लाई थी. इस दौरान चौकी प्रभारी सुनील तिवारी घटना का विवरण लिख रहे थे. जब चौकी प्रभारी एक पक्ष के लोगों के बारे में जानकारी नोट कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को कुछ महिलाएं बाहर ले जाने की कोशिश करने लगीं. इसी बीच ये मामला हुआ. घटना का यह वायरल वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.
झांसीः पुलिस चौकी के भीतर दारोगा ने युवक को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल - चौकी प्रभारी सुनील तिवारी
यूपी के झांसी से एक चौकी प्रभारी का चौकी के भीतर युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है. शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट चौकी में एक युवक को ओरछा गेट चौकी प्रभारी ने थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान बीच बचाव की कोशिश में एक महिला को भी दारोगा ने धक्का दे दिया.
inspector slapped young boy inside police chowki in jhansi
इस मामले में सुनील तिवारी, चौकी इंचार्ज, ओरछा गेट ने बताया कि झगड़े की सूचना पर दोनों पक्ष के लोगों को चौकी लाया गया था. दोनों पक्ष मेरे सामने ही आपस में झगड़ा करने लगे. दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को उसके साथ कि कुछ महिलाएं जबरन बाहर ले जाने की कोशिश कर रही थीं. हमने उस व्यक्ति को बाहर ले जाने से रोकने की कोशिश की थी.
पढ़ेंः-जौनपुर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा