उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जनजातीय कार्य मंत्रालय में डिप्टी कमिश्नर वित्त बने IES अमित साहू - ies amit sahu

यूपी के झांसी जिले के बबीना कस्बे के रहने वाले 2013 बैच के भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) के अधिकारी अमित साहू प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय में भेजे गए हैं. उन्हें डिप्टी कमिश्नर वित्त के पद पर तैनाती दी गई है.

अमित साहू.
अमित साहू.

By

Published : Oct 2, 2020, 6:01 PM IST

झांसी:2013 बैच के भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) के अधिकारी अमित साहू प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय में भेजे गए हैं. उन्हें मंत्रालय में डिप्टी कमिश्नर वित्त के पद पर तैनाती दी गई है. आईईएस अधिकारी अमित साहूजिले के बबीना कस्बे के रहने वाले हैं.

आईईएस अमित साहू खडगपुर आईआईटी से अर्थशास्त्र में परास्नातक हैं. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 2013 की भारतीय आर्थिक सेवा की परीक्षा में 18वां स्थान हासिल कर झांसी का नाम गौरवान्वित किया था. वे विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं.

जनजातीय कार्य में मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति से पहले वे ग्रामीण एंव विकास मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर कृषि के पद पर कार्यरत थे. उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जनजातीय कार्य मंत्रालय में डिप्टी कमिश्नर वित्त के पद पर प्रतिनियुक्ति देकर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details