उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाराज पत्नी को वापस लाने गए पति की ससुराल में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप - पति की ससुराल में हत्या झांसी

झांसी में शादी के तीन महीने बाद ही पति की ससुराल में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा बहू झगड़ा करके मायके गयी थी. उसी ने बेटे को ससुराल में बुलाकर उसकी हत्या करा दी.

Etv Bharat
पति की ससुराल में मौत

By

Published : Aug 12, 2022, 2:09 PM IST

झांसीः जिले के एरच थाना क्षेत्र में शादी के 3 महीने बाद ही पति की ससुराल में मौत हो गई. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि बहू झगड़ा करके मायके गई थी. उसी ने बुधवार को बेटे काे ससुराल में बुलाकर हत्या करवाई है. वहीं, मृतक की पत्नी का कहना है कि पति की मौत बीमारी की वजह से हुई है. बेंदासुरवई गांव निवासी देशराज बरार (21) वर्ष मजदूरी करता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

मृतक के पिता रतिराम के अनुसार, उनके बेटे देशराज की शादी 18 मई को जालौन जिले के कोयलारी गांव के रामकांति से हुई थी. 20 दिन पहले बहू घर के बाहर बैठी थी. इसी बात को लेकर बेटे-बहू के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद बहू के मायके वाले आ गए और बहू को अपने साथ लेकर चले गए. सोमवार को बहू के बुलाने पर बेटा ससुराल गया था. हम लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी. बेटे को फोन लगाया तो उसने बताया कि दिल्ली में हूं.

ये भी पढ़ें-युवक ने चाची पर चाकू से वार करने के बाद खुद को किया लहूलुहान, महिला की मौत

बुधवार दोपहर को बहू और समधी ने फोन कर बताया कि बेटे देशराज की तबीयत ज्यादा खराब है. वह बेटे को घर लेकर आ गए. इसके बाद उसको मोंठ अस्पताल में ले गए. वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां देर रात बेटे ने दम तोड़ दिया. पिता का आरोप है कि बेटे के शरीर पर मारपीट के निशान हैं. ससुराल में उसकी हत्या की गई है.

वहीं, इस बीच पत्नी रामकांति भी झांसी पहुंच गई. उसने बताया कि मैंने पति को सावन बाद चलने के लिए बोला था. लेकिन वे नहीं माने और मुझे घर ले जाने के लिए आ गए. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान मौत हो गई. किसी ने कोई मारपीट नहीं की है. गलत और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. अगर मुझे कुछ करना होता तो पति शादी से पहले भी दो बार घर पर आए थे. कोई नहीं चाहता कि विधवा बनकर रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details