उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में एसएसपी ड्राइवर का बेटा बना हाईस्कूल टॉपर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में एसएसपी के ड्राइवर के बेटे हिमांशु ने झांसी जिले में टॉप किया है. उसका सपना है कि वह आगे चलकर आईपीएस बने. हिमांशु को 600 में से 555 अंक हासिल हुए हैं.

jhansi up board high school topper himanshu singh
झांसी में हिमांशु सिंह ने किया टॉप.

By

Published : Jun 27, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 8:15 PM IST

झांसी: दसवीं कक्षा के छात्र हिमांशु सिंह ने शनिवार को घोषित बोर्ड परीक्षा के नतीजों में जिले में पहला स्थान हासिल किया है. हिमांशु ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 555 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने हिमांशु को सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. हिमांशु भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज का छात्र है.

टॉपर हिमांशु सिंह.

एसएसपी के ड्राइवर हैं पिता
हिमांशु के पिता राजेश कुमार सिंह झांसी पुलिस विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती एसएसपी के ड्राइवर के रूप में है. मूल रूप से चित्रकूट जिले के रहने वाले हिमांशु का परिवार इस समय झांसी के पुलिस कॉलोनी में रहता है. हिमांशु को हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 92.5 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. विद्यालय के शिक्षक अपने विद्यार्थी की इस उपलब्धि से उत्साहित हैं.

आईपीएस बनने का है सपना
हिमांशु सिंह ने बताया कि उनके पिता एसएसपी के ड्राइवर हैं. वे एसएसपी के कार्य से बहुत प्रभावित है, इसलिए आईपीएस बनना चाहते हैं. पढ़ाई में स्कूल नियमित रूप से आने के अलावा हिमांशु पांच घंटे सेल्फ स्टडी करते हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य अवध किशोर गुप्त बताते हैं कि हिमांशु ने जिस तरह मेहनत की थी, उसका हम लोग प्रदेश की लिस्ट में नाम आने की उम्मीद कर रहे थे. महज एक प्रतिशत कम होने से हिमांशु प्रदेश की सूची में आने से चूक गया.

ये भी पढ़ें: यूपी के 20 टॉपरों के घर तक सरकार बनाएगी सड़क

यूपी बोर्ड की इस बार की हाईस्कूल परीक्षा में 30 लाख 24 हजार 480, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25 लाख 86 हजार 339 परीक्षार्थी यानी कुल मिलाकर 56 लाख 10 हजार 819 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 52 लाख 57 हजार 135 परीक्षार्थी शामिल हुए. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि दो करोड़ 82 लाख 93 हजार 304 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details