उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: बोले पूर्व विधायक, जिसका पिता और भाई सैनिक हो उसे एक दिन में बना दिया माफिया

पिछले दिनों हुआ पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पुलिस और सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गया है. यह मामला अब झांसी से निकलकर पूरे देश का मुद्दा बन चुका है. जगह-जगह कैंडल मार्च और शोक श्रद्धांजलि सभाएं हो रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.

पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव.

By

Published : Oct 13, 2019, 10:00 AM IST

झांसी:जिले में यूपी पुलिस का एक कथित एनकाउंटर का दावा सवालों के घेरे में है. जहां मृतक पुष्पेंद्र यादव के परिजनों का दावा है कि जिले के मोठ थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान उनका ट्रक छोड़ने के बदले रिश्वत मांग रहे थे और इसी बात पर हुए विवाद में उनकी हत्या कर दी गई. वहीं अब समाजवादी पार्टी से रहे पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है कि जिसका पिता और भाई फौज में हो उसे एक दिन में माफिया बना दिया जाता है.

सपा के पूर्व विधायक ने पुलिस पर साधा निशाना.
हत्या के पीछे बड़ा षडयंत्र
सपा के पूर्व विधायक ने कहा कि जो व्यक्ति अपना छोटा-मोटा व्यापार करके जीवन यापन कर रहा था. जिसके परिवार से 2 सदस्य फौज में रहे हों, उसको एक दिन में माफिया बना दिया जाता है. यह अपने आप में संदेशजनक है कि निश्चित तौर पर इसके पीछे एक बड़ा षड्यंत्र है.

दीपनारायण का कहना है कि जब यह मामला इतना तूल पकड़ रहा है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है? साथ ही उनका कहना है कि जिस तरह से घटना को प्रदर्शित किया जा रहा है, उसके पीछे बहुत सारे रहस्य छुपे हुए हैं.

यह घटना हत्या की है. पुलिस ने पुष्पेंद्र को बुलाकर मारा है. जिस दिन निष्पक्ष जांच सामने आएगी, उस दिन सारी चीजें उजागर हो जाएंगी कि कैसे पुष्पेंद्र यादव की हत्या हुई.
-दीपनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक, सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details