झांसी:जिले में यूपी पुलिस का एक कथित एनकाउंटर का दावा सवालों के घेरे में है. जहां मृतक पुष्पेंद्र यादव के परिजनों का दावा है कि जिले के मोठ थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान उनका ट्रक छोड़ने के बदले रिश्वत मांग रहे थे और इसी बात पर हुए विवाद में उनकी हत्या कर दी गई. वहीं अब समाजवादी पार्टी से रहे पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है कि जिसका पिता और भाई फौज में हो उसे एक दिन में माफिया बना दिया जाता है.
दीपनारायण का कहना है कि जब यह मामला इतना तूल पकड़ रहा है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है? साथ ही उनका कहना है कि जिस तरह से घटना को प्रदर्शित किया जा रहा है, उसके पीछे बहुत सारे रहस्य छुपे हुए हैं.
यह घटना हत्या की है. पुलिस ने पुष्पेंद्र को बुलाकर मारा है. जिस दिन निष्पक्ष जांच सामने आएगी, उस दिन सारी चीजें उजागर हो जाएंगी कि कैसे पुष्पेंद्र यादव की हत्या हुई.
-दीपनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक, सपा