उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पूर्व विधायक ने कहा, कोरोना के इलाज में हो रही औपचारिकता - सपा नेता दीप नारायण सिंह

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना इलाज के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी कर रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के इलाज के लिए व्यापक इंतजाम नहीं किए गए हैं.

etv bharat
जानकारी देते पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह.

By

Published : Aug 1, 2020, 1:18 AM IST

झांसी: जिले की गरौठा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के नेता दीप नारायण सिंह ने प्रदेश सरकार से प्राथमिकता के आधार पर कोरोना संक्रमण से निपटने की व्यवस्था करने की मांग की है. सपा नेता ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना इलाज के नाम कर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुविधाओं के नाम पर बड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं. जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि इलाज के लिए व्यापक इंतजाम नहीं किए गए हैं.

पूर्व विधायक ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों की किस तरह जान बचे इस पर काम करने की जरूरत है. कोरोना को लेकर चारों तरफ डर का माहौल है. परिवार के लोग मरीज से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं और डाॅक्टर भी कोरोना संक्रमितों का इलाज करने में डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ साहसी डॉक्टर हैं, जो अपनी जान पर खेलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, लेकिन दूरदराज क्षेत्रों में डॉक्टर ही नहीं हैं. जहां डॉक्टर नहीं हैं, वहां लोगों की जिंदगी से खेला जा रहा है.

दीप नारायण सिंह ने कहा कि सरकार को अच्छे इंतजाम करने होंगे और डर के माहौल को हटाना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. देश और प्रदेशों की सरकारों को अन्य प्राथमिकताएं हटाने की जरूरत है. देश में कोरोना से मरने वालों की सख्या 35 हजार पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि इतनी मौत, तो बड़े से बड़े युद्धों में नहीं होती है. सपा नेता ने कहा कि ऐसे समय में सभी प्राथमिकताओं को हटाकर लोगों की जिंदगी को सुरक्षित बनाने के लिए काम करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details