उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर जगह मौजूद हैं प्रतिभाएं, छोटी जगहों पर उपलब्ध हों सुविधाएं: आशीष नेहरा - आशीष नेहरा

पूर्व क्रिकेटर और गेंदबाज आशीष नेहरा झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए खेल जगत से जुड़ी तमाम समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि छोटी जगहों पर अभी सुविधाओं की कमी है. ऐसी जगहों पर सुविधाएं पहुंचने में अभी समय लगेगा.

etv bharat
आशीष नेहरा

By

Published : Feb 26, 2020, 4:16 AM IST

झांसी: पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने झांसी में कहा कि छोटे शहरों के क्रिकेट खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जितना सम्भव हो रहा है, प्रयास कर रहे हैं. नेहरा ने कहा कि राठ में पिछले तीन-चार साल से उनकी अकादमी चल रही है. दुर्भाग्य से आसपास की जगहों पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. हम एक साथ हर जगह मदद नहीं कर सकते, लेकिन जितना प्रयास होगा उतना हम करेंगे.

आशीष नेहरा ने पत्रकारों से की बात.

आशीष नेहरा ने कहा कि बड़े शहरों में सुविधाएं ज्यादा हैं. प्रतिभाएं हर जगह पर मौजूद हैं. छोटी जगहों पर सुविधाएं पहुंच रही हैं, लेकिन अभी समय लगेगा. खिलाड़ियों के लिए सरकारी स्तर पर हो रहे प्रयासों के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में जितनी अधिक जनसंख्या हैं, उसके हिसाब से यह आसान नहीं हैं. हम हर तीन-चार महीने में देखते हैं कि क्या नया किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण का रास्ता साफ, वक्फ बोर्ड की आपत्ति को कोर्ट ने किया खारिज

आशीष नेहरा ने कहा कि ऐसी चीजों में समय लगता है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र की मिट्टी अच्छी है. दिल्ली के लिए भी मिट्टी इलाहाबाद और उसके आसपास के क्षेत्रों से जाती है. ऐसा नहीं है कि यूपी की मिट्टी में कमी है. उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड और आसपास के क्षेत्रों में प्रगति हो रही है, लेकिन अभी समय लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details