झांसी: जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम अपनी मर्जी से कुछ नहीं बोल सकते हैं. अगल वे बोलेंगे तो अभी उनका विभाग छीना है, फिर उनकी कुर्सी भी छिन जाएगी.
अखिलेश यादव बोले, केशव प्रसाद अपनी मर्जी से कुछ बोल नहीं सकते, अगर ऐसा किया तो कुर्सी भी नहीं बचेगी
14:48 December 27
सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Statement) ने बयान जारी कर डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वे अपनी मर्जी से कुछ नहीं बोल सकते हैं. अगर बोलेंगे तो अभी उनका विभाग छीना है, फिर कुर्सी भी छिनेगी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Jhansi) मंगलवार को झांसी का दौरा किया. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वीकार करना होगा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार है. इसके बाद ही कानून व्यवस्था में सुधार हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम (Akhilesh Yadav Statement on Deputy CM) नहीं है, बल्कि वे अपनी नौकरी कर रहे हैं. वे अपनी मर्जी से कुछ नहीं कह सकते हैं. उन्हें अगर नौकरी करनी है तो प्रदेश के मुखिया की भाषा बोलनी पड़ेगी.
अखिलेश यादव सपा नेता दीपाली रायकवार के घर भी पहुंचे. वहीं, उन्होंने बयान देते हुए कहा कि गोरखपुर सहित अन्य जिलों की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात क्या है. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार को मानना पड़ेगा कि उनके राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. पुलिस प्रशासन वसूली में लिप्त है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को लेकर अखिलेश यादव ने तंज कसा कि उन्हें इस बात का पता है कि वे पिछड़ों को न्याय नहीं दिला सकते हैं. अगर ज्यादा बोलेंगे तो अभी उनका केवल विभाग ही छिना है, फिर तो कुर्सी से भी हाथ धोना पड़ जाएगा. प्रदेश सरकार बुनियादी मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार नहीं है. इससे व्यापारी भी तंग आ चुके हैं.
अखिलेश यादव ने झांसी जिला कारागार पहुंचकर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक से मुलाकात की. इसके अलावा अखिलेश यादव पूर्व विधायक के घर भी पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात की. वहीं, निकाय चुनाव को लेकर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ उन्होंने बैठक भी की.
पढ़ें-जानिए निकाय चुनाव आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर क्या बोले विश्लेषक और राजनीतिक दल